Brian Lara reveals Chris Gayle comeback in IPL 2020 was his Favourite moment| Oneindia Sports

2020-11-13 33

For Brian Lara, the sight of Chris Gayle making a return and playing the way he did was the moment of IPL 2020. Brian Lara said the atmosphere would have been even more electrifying had the IPL 2020 been played in front of packed stands when Chris Gayle made his comeback to the Kings XI Punjab side after missing the first-half. Notably, IPL 2020 was played in front of empty stands in the UAE due to the pandemic. Chris Gayle was left out of the Kings XI Punjab squad for the first-half of the tournament during which KXIP managed just 1 win in 7 matches.

आईपीएल 2020 का सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शुरुआती सात मुकाबलों में सिर्फ एक जीत और इसके बाद बाकी के सात में पांच जीत. वो भी लगातार. क्रिस गेल ने इन पाँचों मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से समां बाँध दिया था, अंतिम सात पारियों में गेल ने 23 छक्के लगा दिए. जबकि 3 अर्धशतक भी इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने ठोक डाले. इम्प्रेसिव प्रदर्शन रहा था. और कई दिग्गजों का ये मानना भी था कि अगर गेल शुरूआती के मैचों में खेल जाते तो शायद प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब ही होती. खैर. ऐसा हो नहीं पाया. अगले सीजन के लिए ये सबक जरुर है. पर गेल की तारीफ में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कसीदे पढ़े हैं.

#BrianLara #ChrisGayle #IPL2020